भिलाई छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनिकी विष्वविद्यालय भिलाई के यूटीडी में प्राथमिक उपचार पर तीन दिवसीय कार्यषाला का उदघाटन विष्वविद्यालय के प्रो वाईस चासलर डाँ संजय अग्रवाल नें किया। विष्वविद्यालय षिक्षण विभाग के निदेषक द्वारा रेंड क्राँस सोसाइटी के डाँ यषवंत चंद्राकर एम डी आयुष मेंडिकल आँफिसर फस्र्ट ऐड़ मास्टर टेनर आई आर एस छत्तीसगढ़ के स्वागत से हुए। भाषण के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा।