पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड में जाति आधारित गणना कार्य पूर्ण
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज में जातीय गणना का फिल्ड वर्क पूरा हो चुका है। अब वहां डाटा अपलोडिंग का कार्य भी शुरू हो गया है। यह जानकारी प्रखंड चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने दी है। रविवार को उन्होंने बताया कि सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों ने फिल्ड वर्क पूरा कर लिया हैं। फिल्ड वर्क से प्राप्त सभी डाटा को एप के जरिए कंप्यूटर में अपलोड किया जाएगा। अब तक करीब 30 प्रतिशत डाटा एप पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसके लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र में जाति आधारित गणना के कार्य में 751 प्रगणक और 133 पर्यवेक्षक लगाए हैं। बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ नगर परिषद क्षेत्र की जातीय गणना का फिल्ड वर्क भी पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में जातीय गणना के लिए 97 प्रगणक एवं 16 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। अब डाटा एंट्री कार्य के लिए टीपी वर्मा कॉलेज में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है। सोमवार से सभी प्रगणक के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया गया है।