Wed. Feb 12th, 2025
लालू प्रसाद यादव ने बगहा को पुलिस जिला बनाया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला से जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बगहा अनुमंडल को राजस्व जिला घोषित करने की मांग का समर्थन किया है। बिहार के कई भाग में अनुमंडल को राजस्व जिला घोषित करने की मांग होती रही है। उनमें बगहा को जिला का दर्जा देने की मांग को उचित ठहराया है। जिला बनाने की मांग बहुत दिनों से हो रही है और ये मांग वहां के लोगों की है। नीतीश कुमार को दोषी ठहराते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बगहा को पुलिस जिला का दर्जा तो दे दिया लेकिन नीतीश कुमार की मनमर्जी के कारण बगहा को राजस्व जिला का दर्जा अभी तक नहीं मिल सका।
विदित हो कि वर्ष 1996 में नरकटिया दोन नरसंहार के बाद तत्कालीन सरकार ने पुलिस जिला का दर्जा दिया। बगहा अनुमंडल का क्षेत्रफल कुल 2400 वर्ग किलोमीटर में फैला है, इसमें दो नगर परिषद क्षेत्र भी शामिल हैं। जिला मुख्यालय से बगहा की दूरी 65 किलोमीटर होने के कारण क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय के साथ आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply