Fri. Feb 14th, 2025
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना की पुलिस ने विशेष  छापामारी में थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से पुलिस पर हमला  के आरोपी,  शराब कारोबारी, पियक्कड़ तथा मारपीट के आरोपी समेत पांच  को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । उपर्युक्त जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी ।जिसमे प्राथमिकी अभियुक्त बहुआरा गांव निवासी अमित कुमार, चैनपुर वार्ड नंबर 8,  बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त महिला पति केशवर, माझी गांव भरवालिया   के प्राथमिकी अभियुक्त भैरो यादव को चैलाभार मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है ।वहीं   बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त  करमवा गांव निवासी विक्रम दास, तथा  बैराटपुर के मुन्ना सुहानी शामिल है।  पांचो को मेडिकल जांचोपरांत  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply