
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश के दृष्टिगत जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत लौरिया प्रखंड क्षेत्र के बेलवा लखनपुर पंचायत के गोखुला गांव में पांच युनिट पौधारोपण कार्य सम्पन्न हुआ। प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत पौधारोपण करने वाले लाभुकों को बिहार सरकार प्रोत्साहन राशि भी दे रही हैं। लाभुकों से आधार कार्ड, जमीन का रसीद, तथा एक शपथ पत्र भी ले रही हैं। पांच वर्षों तक पौधा हरा भरा रहने पर एक युनिट पौधा लगाने वाले लाभुकों को सरकार 1800 से 2400 रुपये प्रत्येक महीने भी दे रहीं हैं। जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत गोखुला गांव के ग्रामीण राधेश्याम राम, सवरु यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने अपनी निजी जमीन में पांच युनिट पौधा लगाया । उपस्थित लोगों से रोजगार सेवक कौशलेंद्र कौशल ने नारा भी लगवाया की जल है तो कल है। यह भी कहा की धरती को हरा भरा रखने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण अति आवश्यक है। आप सभी किसान जल जीवन हरियाली अंतर्गत अपने खेतों में पौधारोपण करे तथा सरकार की प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाएं। इस अवसर पर मुखिया अनिल कुमार, सवरु यादव, राधेश्याम राम व गोखुला गांव के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post Views: 252