स्वच्छ घर जितना ही जरूरी है नगर का स्वच्छ होना : डॉ कौशल कुमार
ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने की स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संस्थान के निदेशक डॉ कौशल कुमार, कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार तथा पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ कौशल कुमार ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। स्वच्छता के बिना हर उपलब्धि अधूरी है। भारत विश्व की आर्थिक महाशक्ति के रूप में तभी सम्मान पाएगा जब हम स्वच्छ आदतें विकसित करेंगे। स्वच्छ घर जितना जरूरी है स्वच्छ नगर भी उतना ही जरूरी है। घर की सफाई हम रोज करते हैं। नगर की सफाई के लिए कम से कम सप्ताह में 2 घंटे का श्रमदान करें। पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छता के कई गीतों की प्रस्तुति करके सबको स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लेने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने घर घर अलख जगायेंगे स्वच्छ भारत बनेगा,साफ-सफाई अपनाएंगे स्वच्छ भारत बनेगा तथा सबसे बड़ा है गहना साफ रहना उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना जैसे गीत गाकर सफाई के महत्व को समझाया। संस्थान के विद्यार्थियों ने नीतू नवगीत के सुर में सुर मिला कर गीत गाए और स्वच्छता का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विवेक कुमार वर्मा, अंकित कुमार गुप्ता, साक्षी कुमारी, पुष्पा रानी, शुभम कुमार, अनुपम कुमारी, सुधांशु रंजन, विक्की सिंह, विशाल कुमार, मृत्युंजय कुमार, आंचल, स्नेहा शर्मा, सालवी मिश्रा, शाहनवाज आलम, निशु कुमारी, रूपेश कुमार,अपेक्षा प्रकाश,सेंगर विशाल ने प्रश्नों का सही उत्तर देकर इनाम प्राप्त किया। मेरा शहर मेरी जवाबदेही विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में अपेक्षा ने पहला स्थान, पूजा कुमारी ने दूसरा स्थान तथा साक्षी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आदित्य जीत, मनजीत, सौम्या, लक्ष्मी कुमारी, राहुल कुमार, अनीशा, राजा बाबू, प्रकाश कुमार, दिव्या जयसवाल एवं शिव हरी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।