रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बैनर तले बिहटा स्थित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन के तहत प्रशिक्षण ले रहे सामुदायिक वॉलिंटियररो को आज भूकंप से बचाव ,घायलों को मदद करने और मानव कृत आपदा आईईडी विस्फोट से बचाव के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई। नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सूरज कुमार सिहां ने भूकंप और उससे बचाव के सैद्धांतिक उपायों को बताया ।जबकि एसडीआरएफ के पूर्व इंस्पेक्टर और प्रशिक्षक कपिल देव यादव ने मॉक ड्रिल के माध्यम से भूकंप से प्रभावित लोगों के मदद करने घायलों को अस्पताल पहुंचने और खोज एवं बचाव की जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा कोर पटना के चीफ वार्डन सह वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह ने आपदा मित्रों को आईईडी विस्फोट के विभिन्न प्रकारों और उससे सुरक्षा एवं बचाव के बारे में बताया। संस्थान के प्रशिक्षक रमन कुमार ,सत्येंद्र कुमार, गणेश जी ओझा इत्यादि ने आपदा मित्रों को आपदा के विभिन्न आयाम से अवगत कराया।