मैराथन ड्राइंग प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता के साथ युवा चंपारण महोत्सव का आगाज़
विशाल कुमार की रिपोर्ट…..
मोतिहारी पू.च. : पहले दिन मैराथन दौड़ ड्रॉइंग प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता के साथ युवा चंपारण महोत्सव का हुआ शुभारंभ शुक्रवार से यह महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस महोत्सव में बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का सुनहरा अवसर मिला है। कार्यक्रम के दूसरे दिन साइकिल रेसिंग एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित है और 6 अगस्त को विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा । यह कार्यक्रम गांधी मैदान से प्रारम्भ होकर हॉस्पिटल रोड होते हुए गांधी चौक मीना बाजार, गांधी संग्रहालय पहुंच सम्पन्न हुआ। चम्पारण महोत्सव उद्घाटन कार्यक्रम के महासचिव व आगत अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का रवाना किया। ड्राइंग कंपटीशन एवं क्विज कंपटीशन टाउन हॉल मोतिहारी में संपन हुआ । जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष आकर्ष कुमार तिवारी ने युवाओं का उत्साह को देखते हुए, उनकी काफी प्रशंसा की और चंपारण के युवाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि चम्पारण के उभरते हुए बच्चे कलाकार को जनता के समक्ष प्रदर्शन कर और उनका मनोबल बढ़ाना है । इस अवसर पर कार्यक्रम के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक सिंह सूर्या, उपाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, महासचिव अमिता निधि, सचिव प्रबोध पाठक, सुरक्षा प्रमुख हिमांशु दुबे, मीडिया प्रभारी विशाल कुमार सहित जिले के कई अन्य उपस्थित रहे ।