महाराजा पुस्तकालय बेतिया में एक दिवसीय वैश्विक अभ्युदय संगोष्ठी का सम्पन्न
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित महाराजा पुस्तकालय में रेनसाँ यूनिवर्सल क्लब (आनंद मार्ग) ने नीतिवाद एवं सामाजिक प्रगति पर चर्चा किया। इस विचार गोष्ठी में आगत अतिथियों ने क्रमवार अपने विचार व्यक्त किया। बंगाल से कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता परमेश्वर आनंद ने कहा कि अकेले चलने वाला व्यक्ति सामाजिक नहीं हो सकता। समाज हित में काम करने वाला व्यक्ति ही सामाजिक होता है। जब तक वह समाज के लोगों को साथ नहीं लेकर चलेगा वह व्यक्ति सामाजिक नहीं हो सकता। इसलिए समाज को साथ लेकर चलें और समाज में बुराइयों के बदले अच्छाइयों के बारे में लोगों को बताए। जिससे लोग बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों की तरफ आगे बढ़े। इस दौरान कार्यक्रम को आयोजन कर रहे वशिष्ठ द्विवेदी ने कहा कि कोई व्यक्ति चल नहीं सकता है। उस व्यक्ति को अपने कंधे पर या अपने साथ लेकर चले तो उसे समाजवाद कहते हैं। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ रजनी कांत प्रवीण रहे। इस अवसर पर डॉ गोरख प्रसाद मस्ताना, भक्ति माया, नवेंदु चतुर्वेदी, रामाधार सिंह, गायत्री देवी व अन्य उपस्थित रहे।
Post Views: 322