बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के शनिचरी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। सप्ताह में दूसरी बार शनिचरी में स्थित दुकानों में चोरी की घटना घटने की बात आई है। इसके पहले एक किराना दुकान में व्यापक पैमाने में चोरी की गई। शनिचरी में एक बार फिर एक दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया है। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के निमाई चौक स्थित एक बाइक मकैनिक के दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया, परंतु ताला नहीं टुटा। थक हार कर उसके बगल के मनमोहन दास की गुमटी का ताला तोड़कर पच्चीस लीटर, पेट्रोल पैसा व कुछ अन्य सामान चोरी कर ली गई। घटना से आसपास के दुकानदारों में भय व्याप्त है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली है। किसी व्यक्ति के इस तरह की कोई शिकायत भी नहीं की गई है।
Post Views: 102