Wed. Feb 12th, 2025

सरकारी राशि का बंदरबांट, घटिया निर्माण 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र के नगर के वार्ड संख्या- 06 में करीब एक वर्ष के भीतर  बनी पीसीसी सड़क में दरारें पड़ गई है। विभागीय योजना के तहत 5.88 लाख की लागत से बनी पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला का निर्माण विगत वर्ष अक्टूबर माह में कराया गया, परंतु कुछ माह के भीतर ही सड़क में जगह-जगह दरारें पड़ पड़ गई हैं। सड़क के एक तरफ का हिस्सा भी धंस गया है। जिससे साफ झलकता है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है। इससे सम्बंधित अभिकर्ता व पदाधिकारी घटिया निर्माण कराकर सरकारी राशि का बंदरबांट कर लिया गया है। पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की जमीनी हकीकत बयां करने के लिए यह तस्वीर पर्याप्त है। दरार पड़ने के बाद मरम्मति की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है। यह कहां जाए कि यह सड़क तो भ्रष्टाचार की एक बानगी मात्र है तो शायद गलत नहीं होगा। नगर में ऐसे कई सड़कें, नाला व पुलिया का निर्माण विभागीय मद से हुआ है, जिसमें गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया गया है।नई बनी सड़क की दुर्दशा से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त  है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply