Wed. Feb 12th, 2025

सुपेला थाना के अंतर्गत  चंद्रा-मौर्चा चौक  के पास  बुधवार को  रात लगभग  10:30  बजे लूटमार हो गए । जो कि  बाइक सवार जवाहर नगर रहने वाले  दीपक देशलहरे को दो अनजान  व्यक्तियों ने रोका।

इसके बाद मे आरोपियों ने डराते-धमकाते हुए उसकी दो अंगूठी, मोबाइल देने की मांग किया । व्यक्ति ने मना  किया  तो दोनों ने उसे जोर दार मार  पीटा किया । आरोपियों ने दोनों अंगूठी, जेब पोकित  से मोबाइल निकाला और दीपक की बाइक लेकर भाग  गए।

Spread the love

Leave a Reply