प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी काम वास्तविकता काम मे देरी करता है पर अब जिम्मेदारी तय होगा । अब ऐसे अफसरों पर कार्यवाही किया जाएगा । आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने बुधवार को समीक्षा विवेचना मुलाक़ात में इसे लेकर सूचना दिए है कि बैठक मे डाटा सेंटर में आयोजित कि गई। बैठक में आयुक्त ने कहा कि लाभभोगी के खाते में राशि और पात्र लाभभोगी को एएचपी भवन
को बंटाई करने में तेजी लाएं। व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। आयुक्त ने एएचपी घटक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों के जानकारी ले ।BLCघटक के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण मासिक लक्ष्य के अनुसार करने कहा। उन्होंने कहा जुलाई के आखिरी तक लंबा कामों को पूरा करें।