वैशालीनगर पुलिस ने धोखाधडी के मामले में वैशालीनगर निवासी सर्वजीत सिंह उर्फ टीटू पिता प्यारा सिंह उम्र 57 लगभग के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी के विरुद्ध नैन्सी देवानी ने शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है। कि नैन्सी से आरोपी ने वैशालीनगर में एक मकान का सौदा किया। इसके बाद 18 लाख एडवस लिए और रजिस्ट्री भी नही कराई।