भिलाई सेल चेयरमैन के लिए पहली बार ड़ेढ़ महीने के रिकार्ड समय में बेकारो के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश के नाम पर केंद्रीय केबिनेट ने बुधवार को मुहर लगा दी। जिसके बाद उन्होने बुधवार को चार्ज ले लिया। सेल चेयरमैन पद के लिए अमरेंदु प्रकाश का चयन पीईएसबी नें 11 अप्रैल को ही कर लिया था। लेकिन उसके बाद विजिलेंस क्लियरेंस और फिर कैबिनेट की मंजूरी के लिए अनूमान 2 से 4 तहीना का समय लगता है। ऐसे पहले बार हुआ है। कि करीब 1 महीने ही प्रक्रिया पूरे कर लिए गए है।