Tue. Jul 1st, 2025

भिलाई सेल चेयरमैन के लिए पहली बार ड़ेढ़ महीने के रिकार्ड समय में बेकारो के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश के नाम पर केंद्रीय केबिनेट ने बुधवार को मुहर लगा दी। जिसके बाद उन्होने बुधवार को चार्ज ले लिया। सेल चेयरमैन पद के लिए अमरेंदु प्रकाश का चयन पीईएसबी नें 11 अप्रैल को ही कर लिया था। लेकिन उसके बाद विजिलेंस क्लियरेंस और फिर कैबिनेट की मंजूरी के लिए अनूमान 2 से 4 तहीना का समय लगता है। ऐसे पहले बार हुआ है। कि करीब 1 महीने ही प्रक्रिया पूरे कर लिए गए है।

Spread the love

Leave a Reply