भिलाई के वैशालीनगर के नकटा तालाब के नाला के आसपास अवैध प्लाटिंग करने वालो पर भिलाई निगम ने कार्यवाई किया निगम के टीम ने एक जेसीबी और डंपर के मदद सें करीब 2 ट्रिप गिटटी और रेत को जब्त किया गया है। लगभग करीब 9 एकड क्षेत्रफल में अवैध प्लाट बनाया जा रहा था।
जेसीबी के मदद सें अवैध मार्क संरचना को गडडे खोदकर पूरे तरह सें घेर लिया गया। अवैध प्लाटिंग करने वालो पर एफआईआर किए गए थें इस दौरान वैशालीनगर के देश लहरे अमरेश कुमार सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी सहित अन्य लोग भी शामिल थे।