Sun. Nov 10th, 2024

अधीक्षण अभियंता की समीक्षा बैठक में आवाटित राशि भुगतान नहीं, कार्यपालक अभियंता नरकटिया गंज को फटकार

बेतिया : ग्रामीण कार्य विभाग के एफ डी गूगल स्प्रेडशीट (Google spreadsheet) बनाई गई। जिस पर प्रमंडलवार प्रतिदिन अद्यतन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही (mis) एमआईएस पर भी पथ को अंकित करेंगे। उपर्युक्त विचार अनील कुमार अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य अंचल ने कार्यालय में आहूत समीक्षा बैठक में उपस्थित अभियंताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। श्री कुमार ने बाढ के निमित्त सतत मॉनिटरिंग के लिए मुख्यालय स्तर पर (कंट्रोल रूम) नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार प्रत्येक कार्य प्रमंडल को कंट्रोल रूम स्थापित करना है। जिसकी मॉनिटरिंग प्रति सप्ताह अधीक्षण अभियंता करेंगे। प्रत्येक प्रमंडल को बाढ़ की सूचना कंट्रोल रूम को प्रतिदिन नोडल पदाधिकारी एफडीआर को देना है। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार बाढ़ उतरने के अंतालीस घंटे के अंदर रीस्टोरेशन कर देना है। पुनर्स्थापन कार्य करने से पहले अपने वरीय पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर आदेश लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टेंडर एग्रीमेंट पेंडिंग वीकली रिपोर्ट प्रत्येक प्रमंडल को वर्क आर्डर निर्गत होने के पश्चात केवल एलओए निर्गत करके नहीं छोड़ना है। पथ का ससमय एकरारनामा करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। टेंडर में संवेदक को प्राप्त परिवाद का समय निष्पादन करना सुनिश्चित करें, जिससे निविदा का निष्पादन समय पर किया जा सके। बेतिया प्रमंडल में परिवाद का समय प्रतिवेदन का निवारण किया जाए। न्यू एमआर यूटिलाइजेशन विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज की गई है, कार्य प्रमंडल नरकटियागंज द्वारा 14 करोड़ आवंटन मांगावाया गया है, किंतु अभी तक पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है। इस  संदर्भ में शनिवार तक यूटिलाइजेशन 0 करने का निर्देश दिया गया। इस पर संबंधित अभियंता को फटकार लगाई गई। विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रमंडल बेतिया में 12.150 कि मी, बगहा-1 में 28.295 किलोमीटर, बगहा 2 में 0.340 किलोमीटर एवं नरकटियागंज में 43 . 894 किलोमीटर सरफेस रिन्यूअल लेंथ पथ निर्माण शेष है, अनुरक्षण ऐप प्रत्येक कनीय, सहायक अभियंता द्वारा के तिमाही अनुरक्षण ऐप के माध्यम से स समय कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी विलंब की सारी जवाबदेही संबंधित अभियंताओं की होगी। किसी प्रकार की अनावश्यक रिवीजन नहीं करना है। पीएमजीएसवाआई (PMGSY -i.Bhuvan portal) आई भुवन पर कार्य प्रमंडल नरकटियागंज का (Achievement) उपलब्धि मात्र 27% है।जिस पर विभाग द्वारा अत्यंत खेद प्रकट किया गया। जिसको लेकर संबंधित कनिय,सहायक अभियंताओं को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई। कार्य प्रमंडल -1 की (Achievrment) लक्ष्य प्राप्ति 80% है। जबकि कार्य प्रमंडल बेतिया एवं बगहा-2 की उपलब्धि 100% है। लक्ष्य के प्रति अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज की गई है कि कार्य प्रमंडल नरकटियागंज द्वारा माह जून 23 में 15 में से 9 पथो (RI miss) आरआई एमआइएसएस किया गया, जिसमें कनीय, सहायक अभियंता की लापरवाही स्पष्ट झलकती है। उन्होंने कहा कि नरकटियागंज प्रमंडल में एक पथ का (Final bill) फाइनल बिल 180 दिन बीत जाने की कारण लॉक हो गया है। जिसे 15 दिनों के अंदर अनलॉक करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड टेक्निक वेटिंग (NABARD Technic Vetting) कार्य प्रमंडल नरकटियागंज में टेक्निकल वेटिंग (Technical Vetting) के लिए 13 एवं कार्य प्रमंडल बगहा-1(Technical vetting) टेक्निकल वेटिंग को 02 डीपीआर एसटीए के यहां से कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया  किसी भी विल्मब की सारी जवाबदेही कनीय व सहायक अभियंताओं की होगी। उन्होंने कहा कि ओंन गोइंग पथो में सभी अंचलाधीन जो पथ एकारनामा अवधि से बाहर हो गया है, परंतु अभी तक धीमी गति कार्य से चल रहा है। उन सभी पथो का संबंधित प्रमंडल की समीक्षा की गई। अभियंताओं को निर्देशित किया कि किसी तरह की लापरवाही हुए, कार्य को शीघ्र पूरा कराई जाए। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित संवेदको पर भी कार्रवाई की जाए। इस दौरान मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, नरकटियागंज, रंजीत कुमार ,कार्यपालक अभियंता, वित्तीय कुमार सोनी बगहा-2 , अभिलाष पाराशर ,आईटी मैनेजर, सहायक अभियंता संजय कुमार,रवि कुमार चौधरी, अवधेश कुमार ,कौशिक आनंद, प्रभाकर कुमार ,सुनील कुमार, विकास कुमार, रविशंकर समेत सभी कर्मी मौजूद रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply