Sat. Jan 18th, 2025

नगर पालिका निगम तुम्हारा द्वार के अंतर्गत महापौर संग बात चित के जरिए शिविर का योजना बनाए बीते शुक्रवार को वार्ड चंद्रशेखर आजाद नगर में किया गया। महापौर नीरज पाल ने वार्ड का निर्देशन करते हुए लोगो के समस्याएं सुने। शिविर में मिले आवेदनो पर मेयर ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक आवेदनो का के जांच करते हुए निराकरण किया जाए।

शिविर में सुभाष नगर के लोगो ने पुरानी पाइप लाइन के जगह नए पाइप लाइन विछाने के मांग किए जिस पर मेयर अफसरो को निर्देश जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा जोन आयुक्त पूजा सहित अधिकारी शामिल भी थें। और नीरज पाल नेहरु नगर के इलाके में रोड के संधारण कार्य का हिसाब  लेने पहुचें।

Spread the love

Leave a Reply