गाव मचांदुर के आंगनबाडी केद्रं में 3 में पोषण व्यवस्थित के उनके भीतर बाल्यावस्था , एंव पुष्टाहार विभाग के ओर से मुँह अन्नप्राशन अन्न चटाया ने के दिवस मनाया गया है। इस मौके पर 6 महीने पूर्ण कर चुके बच्चो का मुँह चटाया और अन्नप्राशन कराया गया है। और बच्चो को दालिया हलुआ खीर खिलाए गए है।
और उनके माताओं को देख-भाल करने के तरीके भी सिखाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रुप से जनपद सदस्य लेखन साहू सरपंच दिलीप साहू पंच प्रवीण कुमार और अंगनबाडी कार्यकर्ता जयंती साहू आदि लोग भी मौजूद थे।