Sat. Jan 18th, 2025

नई अध्यापक भर्ती नियमावली 2023 के विरुद्ध माध्यमिक शिक्षक संघ पश्चिम चम्पारण का धरना बेतिया : बिहार माध्यमिक शिक्षक संध के आह्वान पर आयोजित धरना कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अपने मांग को उचित बताया। ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षक संघ अपने विभिन्न मांगों के लेकर आये दिन किसी न किसी रुप मे विरोध कर सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए दबाव बना रहे हैं। सरकार की ओर से अबतक कोई सकरात्म संकेत नहीं मिलने से शिक्षकों में काफी असंतोष व्याप्त है। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पश्चिम चम्पारण जिलाध्यक्ष मो. सनाउल्लाह ने किया। इस दौरान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के सचिव रामेश्वर सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य भारत कुमार झा, डॉ राज किशोर राम, राजीव कुमार पाठक, कौशलेन्द्र राम, डॉ अरविंद कुमार तिवारी, आरिफ रजा, जीतेंन्द्र प्रसाद, अमर प्रकाश, समेत जिला के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply