Wed. Oct 16th, 2024

भिलाई:- क्षेत्रीय साहू मित्र सभा सेक्टर 1 व 2 द्वारा पारिवारिक मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को मनाया गया। कार्य क्रम में सबसे पहले समाज के मुकुंद गंगबेर के निर्धन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर समाज में उनके योगदान को याद किया गया।

इसके बाद महिलाओ नें माता कर्मा की आरती व जस गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान बच्चों नेहरु अवार्ड से सम्मानित और सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि रमेश साहू थें अध्यक्षता खेदराम साहूजी ने की और शकुंतला साहू अध्यक्ष रामसाय साहू पार्षद नोमिन साहू मुन्ना लाल साहू रामलाल साहू संयोजिका राजश्री शिव लता ने किया।

Spread the love

Leave a Reply