Mon. May 29th, 2023

हजरत बाबा सैम्य अब्दुर्रहमान शाह काबुली पुराना बस स्टैंड दुर्ग दरगाह प्रबंध समिति की बैठक हुई जिसमें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/ तहसीलदार दुर्ग और छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड सदस्य फिराज खान की उपस्थिति में दिए गए निर्देशों पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद दरगाह में निर्माण कार्य जल्द शुरु करने और मकराना राजस्थान में बन रही बरगाह की जाली को जल्द लाने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।और

इसके अलावा मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक गंभीर सिंह ठाकुर द्वारा दिए सोने की कलस और उनके साथी अशोक भाई छिंदवाड़ा द्वारा सोना पाँलिस का पतर मंगलवार उर्स पाक कार्यक्रम 2023के पहले लगवानें पर भी सहमति बनी।

Spread the love

Leave a Reply