Sat. Dec 14th, 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि शहीद दिवस पर सोमवार को ट्विनसिटी समेत जिलेभर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नागरिकों नें श्रद्धोजलि अर्पित की । कांग्रेसियों ने गांधी चौक भिलाई में राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर मालार्पण कर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्गो में चलने का संकल्प लिया। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरुद्वीन कुरैशी, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर अरुण सिंग सिसोदिया तुलसी साहू मोहन गुप्ता नीता लोधी सज्जन दीक्षित समयलाल साहू आदि मौजूद रहे इधर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कली मंदिर में सेल बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता नें उनकी प्रतिमा पर मालार्पण किया इधर दुर्ग में आम आदमी पार्टी दुर्ग विस के कार्यकर्ताओं ने सुमित शर्मा के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा स्थल पर मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।

Spread the love

Leave a Reply