Mon. May 29th, 2023

कोरोना संक्रमण के मरीज ठीक होने के बाद अन्य बीमारियो की चपेट में आ रहे है। कई रोगियों में कोरोना से ठीक होने के बाद टीबी के लक्षण दिखाई दे रहे है। विशेषज्ञों का कहना है। कि ठीक होने के बाद भी रोगी को बलगम की जांच अवश्य करानी चाहिए। टीबी और कोविड दोनो संक्रामक रोग है। जो मुख्य रुप सें फेफड़ो को हानि पहुंचाते है। दोनो बीमारियों में खासी बुखार  और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण एक जैसे होते है। राज्य क्षय रोग अधिकारी डाँ धर्मेद्र गहवई ने बताया है कि कोरोनो वायरस और क्षय रोग के संक्रमण का तरीका और लक्षण लगभग मिलते जूलते है।

Spread the love

Leave a Reply