Wed. Dec 4th, 2024

भिलाई नगर में सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के दल्ली राजहरा के डुल्की मांइस के कमकासुर गांव मे बीएसपी सीएसआर विभा्र द्वारा निशुल्कचिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। शिविर में शुगर बीपी के अतिरिक्त निशुलल्क दवाएं भी प्रदान की गई और 70 लोग ने भी जांच करवाया है। प्रमोद कुमार नर्स शैली साहनी फार्मासिस्ट फनेश्वर सिदार नें योगदान दिया कि इस अवसर पर महाप्रबंधक अरुण कुमार सहायक महाप्रबंधक मनीष जायसवाल राकेश कुमार और सरपंच श्रीमती अनीता सलामें उपस्थित थी।

Spread the love

Leave a Reply