भिलाई नगर में सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के दल्ली राजहरा के डुल्की मांइस के कमकासुर गांव मे बीएसपी सीएसआर विभा्र द्वारा निशुल्कचिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। शिविर में शुगर बीपी के अतिरिक्त निशुलल्क दवाएं भी प्रदान की गई और 70 लोग ने भी जांच करवाया है। प्रमोद कुमार नर्स शैली साहनी फार्मासिस्ट फनेश्वर सिदार नें योगदान दिया कि इस अवसर पर महाप्रबंधक अरुण कुमार सहायक महाप्रबंधक मनीष जायसवाल राकेश कुमार और सरपंच श्रीमती अनीता सलामें उपस्थित थी।