कुम्हारी में बाबा गुरु घासीदास जंयती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति 3 दिवस समारोह का आयोजन प्रकाश उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होगे 3 दिवस आयोजन के प्रथम दिवस शनिवार को विशाल झाकी और ध्वज लेकर बाबा के अनुयायियो द्वारा नगर भ्रमण किया गया है। आयोजन से पूर्व समाज द्वारा आकर्षक जूलूस बाजा के साथ नगर भ्रमण किया गया इस जूलूस में मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर एंव पालिकाध्यक्ष राजेश्र्रर सोनकर और पार्षद मनहरन यादव शामिल भी हुआ प्रतिवर्ष की तरहा इस वर्ष भी विशाल भंडांरा का आयोजन किया जाएगा।