बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर डनफर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया है । मौके पर ही बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गया । इस घटना शाम लगभग 5 बजके 30 मिनट की बात बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृत रतन साहू का 58 साल ग्राम नांदल का रहने वाला है । जो अपनी दोपहिया वाहन से नवागढ़ गया हुआ था। जहां से वापस अपने गांव जा रहा था।
इस दौरान पेट्रोल पंप के पीछे की ओर से तेज रफ्तार डनफर ने जोरदार टकर मार दिया । इससे घटना पर ही उसकी मौत हो गया । सड़क पर रेगने वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया । जहां पुलिस ने इस घटनास्थल पहुंचकर डनफर को जब्त कर दिया थाना भिजवाया। पुलिस डनफर क्रमांक सीजी 25 एल 2871 के चालक के खिलाफ 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रहा है। कि पुलिस ने मृत के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है