Thu. Apr 24th, 2025

सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सेंस में जागरूकता लाने के लिए दुर्ग पुलिस ने गुलाब देकर और चालान काटकर खूब देख लिया। अब पुलिस ने दूसरे तरीके से अख्तियार किया है। अब अगर आप दुर्ग भिलाई शहर में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते पाए जाएंगे तो पुलिस आपसे सड़क किनारे पड़ा कचरा उठवाएगा । यह कार्रवाई दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुद खड़े होकर करवाई। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव रिसाली सेक्टर के डीपीएस चौक में अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने चौक में पुलिस को तैनात किया। निर्देश दिया कि जितने भी लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाते मिलें तो उन्हें रोका जाएगा और उनसे कचरा उठवाया जाए। एसपी ने खुद बिना हेलमेट बाइक और स्कूटर चालकों को रोका। उन्होंने उनकी गाड़ी किनारे लगवाई। उन्हें डाट लगाए ।

इसके बाद उनसे कचरा उठाकर श्रमदान करने को कहा। एसपी को सड़क पर खड़े होकर कार्रवाई करता देख शहर में हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों के आंकड़ों की बात करें तो सबसे बहुत अधिक मौत बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने से हुई हैं। इसीलिए दुर्ग पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि वो गाड़ी चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं। अब दुर्ग पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगा ।

Spread the love

Leave a Reply