Fri. Mar 29th, 2024

यातायात भिलाई के डीएसपी ने बताया कि कुम्हारी ओवर ब्रिज के रायपुर से भिलाई जाने वाले लाइन के ब्रिज को लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे के लिए शुरू किया गया था। इस ब्रिज से हर दिन 30 हजार से अधिक हल्के गाड़ी निकल रहे थे। ब्रिज का निर्माण करने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों और निर्माण एजेन्सी ने इसे कुछ समय के लिए छोड़कर बाकी समय बंद करने का निर्णय लिया है। निर्माण एजेंसी से मिली सूचना के मुताबिक 20 दिसंबर से 1 सप्ताह के लिए ओवर ब्रिज में क्रस बेरियर निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इससे अब रायपुर से भिलाई के लेन के लिए शुरू किए गए ब्रिज को बंद किया जाएगा।

कुम्हारी ओवर ब्रिज की बात करें तो ब्रिज के नीचे चौक में हर समय रोड जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां ब्रिज के बगल से स्थित दुकानों और ब्रिज के बीच इतनी कम जगह है कि वहां से एक से अधिक गाड़ी एक साथ निकलने से जाम लग जाता है। वहीं चौक में रायपुर या भिलाई की तरफ का ट्रैफिक कुछ समय के लिए रुकते ही गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाता है। इससे कई बार दुर्घटना भी हो जाता है।

Spread the love

Leave a Reply