छत्तीसगढ के बस्तर जिले में लंबे समय के बाद नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाई है। यहां मारडूम थाना क्षेत्र के मारीकोड़ेर में गुरुवार तड़के सुबह एक आरक्षक की हत्या कर दी।छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लंबे समय के बाद नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाई है। यहां मारडूम थाना क्षेत्र के मारीकोड़ेर में गुरुवार तड़के सुबह एक आरक्षक की हत्या कर दी। मृतक आरक्षक नेवरू बेंजाम रेखा घाटी स्थित एसएफ कैंप में पदस्थ था।
बस्तर रेखा घाटी में सिपाही को नक्सलियों ने मारी गोली
रेखा घाटी में तैनात सिपाही की नक्सलियों ने गुरुवार को तड़के चार बजे गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस नें बताया कि आरक्षक नेवरू बेंजाम लगभग 30 परिजनो के साथ थाना मारडूम के गांव मारीकोड़ेर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था वही कार्यक्रम स्थल में उसे गोली मारकर नक्सली भाग निकला पुलिस को आशंका है। कि हमले में बारसूर एरिया कमेटी की स्माँल एक्शन टीम का हाथ था मारडूम समेत पूरे बस्तर में नक्सलियो की पकड़ काफी कमजोर हुई है।