Tue. Mar 21st, 2023

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अजय कं्रम को बरकरार रखने के बाद इरादे से रविवार को उतरेगा दोनो टीमों के बीच 2 टी 20 मैच की सीरीज खेला जाएगा डबलिंन में रात 8 बज के 50 मिंन्ट से मुकाबला शुरु होगा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार है। रविवार को डबलिंन में हालाकि बारिश होने के कारण शनिवार को भी डबलिंन में कई जगह पानी गिरा है भारतीय टीम हार्दिक पंड्या का कप्तान में उतरेगा वे भारतीय टी 20 टीम के बीच अभी तक 6 मुकाबला वनडें टी20 मिलाकर खेले गए है। और अभी में भारत को बडे अंतर सें जीत मिली है। दोनो टीमों के बीच 3 टी 20 हुआ जिसमें भारत नें 3 जीता है। और डबलिंन में दोनो टीमें 3 बार आमने सामने होगा दोनो बार भारत ने जीत हासिंल की और 2018 में दोनो टीम अंतिम बार भिडा था।

Spread the love

Leave a Reply