Wed. Oct 16th, 2024

 नगर पंचायत बिस्कोहर के राजकीय डिग्री कालेज के सामने आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल के अंतिम दिन सोमवार को चंडीगढ़ के प्रदीप और हरियाणा के विनोद के बीच रोमांचक कुश्ती हुई। अंतिम कुश्ती में 18 हजार रुपय इनाम था। दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे पर दांव आजमाए, लेकिन निर्धारित समय 20 मिनट में हार-जीत का फैसला नहीं हो सका। इनाम की राशि दोनों पहलवानों में बांट दी गई। दूसरा दिन के कुश्ती दंगल में मेरठ के छोटा डॉन व आगरा के सुरेंद्र के बीच रोमांचक कुश्ती में छोटा डॉन विजयी रहे। अयोध्या के नरेंद्र दास ने आगरा के भीम को चित कर दिया, जबकि राजेश हरियाणा व अनूप दास अयोध्या की कुश्ती बराबरी पर रही

कारिया शरीफ उत्तराखंड के गूंगा पहलवान ने पंजाब के मनोज पहलवान को पटकनी दी। सर्वेश तिवारी व भूरा पहलवान के बीच हुई कड़ा मुकाबला हुआ है सर्वेश तिवारी ने जीत हासिल की। अयोध्या के पहलवान विवेकदास ने आगरा के पहलवान गामा पर जीत हासिल की। आगरा के भीम व कारिया शरीफ के गूंगा के बीच में कांटे की टक्कर हुई, जिसमें गूंगा पहलवान ने कुश्ती जीत ली। दंगल में 20 जोड़े पहलवानों ने दमखम दिखाए। इस मौके पर स्वामी राम दिनेशाचार्य, हनुमानगढ़ी के महंत बालकराम दास, आयोजक अभिषेक दास, अजय गुप्ता, कालिया बाबा, सुधीर त्रिपाठी, संजय सिंह, हनुमत निवास पाठक, विक्की कौशल, विनय जायसवाल सहित नगर व क्षेत्र के भारी तादाद में दर्शक मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply