Fri. Dec 13th, 2024

डाँ. केशवानी ने कहा कि समय के साथ कई लोग कांग्रेश के अत्याचार को भूल गए लेकिन मंगलवार को इंदौर के खिलाफ काँलेज में आयोजन गुरुनानक जयंती का कार्यक्रम में सिखदगो का आरोपी कमलनाथ के सत्कार से कीर्तनकारी मनप्रीत सिंह

कानपुरी ने लोगो का जागरुकता करने का काम किया भोपाल मे बीजेपी प्रवक्त डाँ दंर्गेश केसवानी ने कहा कि कमलनाथ और जगदीश टाइटीलर के इशारे पर हजारो सिखों का रातो रात घर से निकालकर मार दिया गया। किसी का गले में जलते हुए टायर डाले गएं तो किसी को चाकू से मार डाला ऐसे जख्म आज भी सिख समाज के दिलों मे ताजा है। और इन्हे एक बार फिर ताजा करने का काम कमलनाथ नें किया है। केसवानी के ईदगाह स्थित टेकरी साहेब गुरुद्वरा में कीर्तनकारी कुलविदर सिंह जसपाल सिंह गुरुद्वरा पहुचा था। भाजपा प्रवक्त ने कहा कि सिख समाज हमेशा ही देश को नई दिशा दिखाते आया है। मुगल औरंगजेब के अत्याचारो से जब पूरा देश काप रहा था तब सिख समाज ने उन पर विरोध किया था। डाँ. केशवानी ने कहा कि समय के साथ कई लोग कांग्रेश के अत्याचार को भूल गए है।

Spread the love

Leave a Reply