बागपत जनपद के बड़ौत में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी है कि पीआरडी के जवान ने शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बुधवार को एसपी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
दुष्कर्म पीड़िता कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। करीब 3 साल से पहले उसकी फेसबुक के माध्यम से बागपत जनपद में तैनात पीआरडी के जवान से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी उसके साथ 2 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। अब उसने शादी से मना कर दिया। विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मारपीट की। इससे आहत बुधवार को पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और कार्रवाई की मांग की है