Sat. Jul 27th, 2024

उतर प्रदेश, बिहार, नेपाल व स्थानीय पहलवानों ने खूब प्रशंसा बटोरा

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया प्रखण्ड स्थित माधोपुर पंचायत के माधोपुर मलाही टोला गांव में गुरुवार को संतकबीर भरत गोस्वामी मध्य विद्यालय माधवपुर मठ में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुखिया पति राजू चौधरी व गणमान्य नागरिकों ने फीता काटकर किया। जिसमें सिपाही पहलवान गरहीया बसौली कुशीनगर उतर प्रदेश व माधोपुर जाहिर आलम पहलवान के बीच हुई, जिसमे सिपाही पहलवान विजयी घोषित हुए। दूसरी राउंड में माधोपुर पंचायत के योगी पहलवान का आगरा उतर प्रदेश के आनंद पहलवान से मुकाबला हुआ जिसमें माधोपुर के योगी पहलवान विजयी हुए। महिला पहलवानो में बक्सर से आई शिवांगी का मुकाबला उतर प्रदेश इलाहाबाद की महिला पहलवान रौशनी से हुई। काफ़ी रोमांचक मुकाबले में बिहार बक्सर की शिवांगी शेरनी विजयी घोषित हुई।

कानपुर के सोमवीर व नेपाल काठमांडू के बिजुली का दंगल हुआ। जिसमें काठमांडू के बिजुली पहलवान विजयी हुए। विजयी पहलवानों को मुखिया पति राजू चौधरी ने पुरस्कृत किया तथा पराजित पहलवानो को भी प्रोत्साहन के तौर पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक राजमन गोस्वामी है। इस अवसर पर उप मुखिया अरुण कुमार ठाकुर, जीतेंद्र चौधरी, बिंदेश्वरी चौधरी, भरत चौधरी, तारकेश्वर चौधरी का उल्लेखनीय योगदान रहा। दंगल प्रतियोगिता लाल बिहारी चौधरी, रूदल चौधरी, इंदल चौधरी, राम आशीष चौधरी, रवींदर चौधरी की देखरेख में दंगल प्रतियोगिता संपन्न हुई।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply