Wed. Apr 24th, 2024

बेतिया। भारत के प्रसिद्ध आंख अस्पताल ‘अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल’ मस्तीचक, छपरा के सौजन्य से बुधवार को निःशुल्क जांच शिविर संपन्न हुई। नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने निःशुल्क जांच शिविर बुधवार को आयोजित की गई।

जिसमें विशेषज्ञ चिकित्स्क उनकी सहयोगियों ने सैकड़ों नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच और इलाज किया। नगर निगम क्षेत्र के छोटा बरवत में अवस्थित घरदान पोखरा के समीप सुबह 9 बजे से संध्या 3 बजे सैकड़ों असहाय व जरूरतमंद नेत्र रोगियों के आँखों की निःशुल्क शिविर में जाँच और उपचार के साथ मुफ्त दवा, भोजन व पानी बोतल गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा उपलब्ध कराया गया। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नैन बिना चैन नहीं, दुनिया अंधेरा है, नि:शुल्क शिविर में डॉ उदय साह, डॉ मनोज श्रीवास्तव एवं डॉ रमन कुमार ने एक हजार से ज्यादा रोगियों को निशुल्क जांच कर दवा दिया। लगभग 200 रोगियों को निःशुल्क चश्मा दिया गया, 115 से ज्यादा मोतियाबिंद के रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन कर के लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply