हरियाणा, बिहार सहित पूरे देश के न्यायकर्ता पंच सरपंच के अन्याय अब आर पार की लड़ाई
24 मार्च 2023 को बिहार विधानसभा का पंच सरपंच करेंगे
खगड़िया। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने हरियाणा में सरपंचों पर पुलिसिया लाठीचार्ज की घोर निंदा किया है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई करने एवं पंच सरपंचों का जायज मांग पूरी करने की राष्ट्रपति से मांग किया। लाठीचार्ज की उच्च स्तरीय जांच करने एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर से इस्तीफा देने की मांग किया। उन्होंने कहा कि आज न्यायकर्ता के साथ अन्याय हो रहा है। पंच परमेश्वर की उचित मांग सरकार पूरा नहीं कर रही है। ग्राम कचहरी को पंगु बना कर समाप्त करने की साजिश की जा रही है। पंच सरपंचों के साथ हरियाणा ही नहीं पूरे देश की सरकार एवं प्रशासन सौतेलापन व्यवहार, अनदेखी कर रहे है। ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न नहीं करने, एमएलसी चुनाव का वोटर नहीं बनाने, लंबित मानदेय भुगतान नहीं करने, सुरक्षा प्रदान नहीं करने, पंच सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अन्य अधिकार नहीं देने, ग्राम कचहरी में बुनियादी सुविधा का व्यवस्था नहीं करने, जैसी उदासीन रवैया नीति के तहत ग्राम कचहरी के अस्तित्व को समाप्त करने की साजिश की जा रही है तथा गांधी का सपना ग्राम स्वराज की स्थापना पर कुठाराघात किया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि आज पूरे देश में गांव बचाओ, समाज बचाओ, समाजिक न्याय बचाओ, देश बचाओ आंदोलन के तहत पूरे देश में पंच सरपंचों को जुझारू आंदोलन की आवश्यकता है। इसके लिए सुबे बिहार के तमाम पंच सरपंचों को आगे आने का आह्वान किया। अब ढुलमुल नीति से काम नहीं चलेगा। संघ के तमाम नेतृत्वकारी साथी को क्रांतिकारी भूमिका निभाने की आवश्यकता है। समय आ गया है, आंदोलन को भटकाव के बजाय आर पार की लड़ाई लड़ने की, कलम बंद हड़ताल करने की, ग्राम कचहरी को बहिष्कार करने की, एवं सामूहिक इस्तीफा देने की, अन्यथा सरकार और प्रशासन सरपंचों के तमाम अधिकार पर सांप के तरह कुंडली मारकर बैठे हैं। और इसी प्रकार से पंच सरपंचों का हत्या दर हत्या होती रहेगी, इसलिए 24 मार्च 2023 को बिहार विधानसभा का घेराव एवं सभी जिला में जिला पदाधिकारी का घेराव करने का राज्यव्यापी आंदोलन चलाने की आवश्यकता है।
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगरिया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने बिहार के सभी पंच सरपंचों से अधिक संख्या में आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया।