Wed. Oct 16th, 2024
नगर निगम बेतिया में डस्टबिन बना झुनझुना, यत्र यत्र फैला कचरा

बेतिया : बेतिया नगर निगम ने शहर के विभिन्न वार्डों में हाल में डस्टबिन लगा दिया है। अलबत्ता कचरा डस्टबिन में नहीं डालकर लोग यत्र यत्र फेंक रहे हैं। जिससे निगम का कूड़ेदान (डस्टबिन) झुनझुना बनकर रह गया है। आज भी डस्टबिन मे कूड़ा कचरा नहीं डालकर डस्टबिन के नीचे ही गिरा देते हैं। इसके लिए नगर निगम को व्यापक स्तर पर जागृति अभियान संचालित करने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि एक वार्ड में लगभग 6 जोड़ी डस्टबिन लगे हैं। यह डस्टबिन का सेट एक जोड़ा का है। पहला में सूखा कचरा तथा दूसरा में गीला कचरा लिखा है, लेकिन अधिकांश वार्डों में देखा जा रहा है। यह डस्टबिन कोई काम का नहीं रह गया है। एक तो डस्टबिन में काफी जगह कम है और दूसरा इसकी बनावट ही कुछ ऐसी है कि थोड़ा सा कचरा रख देने पर यह उलट जा रहा है। कई जगहों पर यह उलट कर गिर पड़ा है। जिसे पुनः जमीन में गढ़ गया गया है। नगर वासी बताते हैं कि यह डस्टबिन के उपर छोटी छतरीनुमा शेड लगा है। जिसके कारण कचरा डालने मे कठिनाई आ रही हैं, लोगों को कचरा फेंकने में असुविधा है। इस प्रकार के कूड़ेदान की खरीद से जनता की राशि का दुरुपयोग होता नजर आ रहा है। इस डस्टबिन की खरीदारी में जनता की गाढ़ी कमाई की लाखों रुपए लगाए गए, जो अब व्यर्थ साबित होता नजर आ रहा है। नगर वासी हमारे सूत्र को बताते हैं कि कई वार्ड में वार्ड पार्षद के यहां यूं ही फेंका पड़ा हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है की डस्टबिन की खरीदारी में थोड़ी समझदारी अपनाई गई रहती और दूसरे तरह का डस्टबिन की खरीदारी की गई रहती तो यह नौबत ही नहीं आती।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply