नगर पालिक निगम, भिलाई नगर में डायरिया को पैर फेयला हुगा है अब सप्ताह बीत रहा है। निगम के अधिकारियों ने बीते 7 दिनों में मोहल्ले का जायजा लिया। पानी की जांच और लोगों की गलतियों को तलाशने में पूरी ताकत झोंक दी है। जांच के दौरान मोहल्ले तक पहुंचने वाले पानी में बैक्टीरिया होने की शिकायत मिल रहा है। ताकि निगम की टीम लिकेज को सुधारने फिल्ड में निकली है।
पानी टंकी रखने के बाद कर रहे बोरिंग खनन
कैंप की तंग गलियों में निगम की टीम उन स्थानों पर पानी टंकी रख रही है, जहां सकरी गलियों की वजह से टेंकर पानी की आपूर्ति करने पहुंच नहीं पाता। इसके साथ-साथ बोरिंग खनन भी निगम करवा रही है। रविवार को बोरिंग खनन का काम किया जा रहा था। यहां बोरिंग खनन के बाद स्टैंड पोस्ट लगवा दिया जाएगा। लोग सार्वजनिक नलों से पानी ले सकेंगे। तब यहां रखे गए पानी टंकी को हटवा दिया जाएगा। टाउनशिप में घर-घर पहुंचा रहे थे फिल्टर पानी का जार टाउनशिप में जिस वक्त घरों में गंदा पानी पहुंच रहा था। तब नेता वहां घर-घर फिल्टर पानी का जार पहुंचा रहे थे। यहां लोगों को फिर से वही पानी पीने के लिए कहा जा रहा है। यह लोगों के साथ भेदभाव जैसे ही है।