Fri. Sep 12th, 2025

फ्रोफिट विजेंद्र सिंह के जन्मदिन पर सिने स्टार और एपीपी एग्रीगेट के निदेशक भी शामिल हुए

रिपोर्ट अनमोल कुमार की प्रस्तुति

चण्डीगढ़। प्रभु यीशु मसीह के चर्च में आशीष, रोगो से चंगाई, धन – संपदा के लिए यहाँ जन सैलाब उमड़ा। फ्रोफिट विजेंद्र सिंह ने अपने 8 वां जन्मदिन पर जनसमूहो को संबोधित करते हुए बाइबिल के आशीष और यीशु मसीह के बलिदान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज मेरे जन्मदिन और चर्च के स्थापना दिवस पर आपसबो पर परमेश्वर असीम कृपा बरसेगी। सभी लोग चंगा और संपन्न होगे। अल्लाहुला । इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।
तदोपरांत केक काटकर फ्रोफिट विजेंद्र सिंह का जनमदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सिने अभिनेता, आदित्य पांचौली,चंकी पाण्डेय, सुनील पाल, राखी सावंत का भाई राकेश सांवत, सुखमन सिन्धु, स्नेह उल्ला, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, नवीन शाह, एपीपी एग्रीगेट खूंटी झारखंड के निदेशक, प्रभाकर कुमार आदि उपस्थित थे।
फ्रोफिट विजेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कुछ लोगों को, जो बांझपन, गुंगा,बहरा, दिव्यांग को चंगाई भी किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply