Tue. Mar 18th, 2025

प्रोपर्टी डीलर फर्जी लूट काण्ड में पुलिस को सफलता 5 गिरफ्तार

सफल उद्भेदन, वादी के साथ कुल 05 व्यक्ति को घटना में प्रयुक्त बाइक, हथियार एवं लूट किये मोबाईल के साथ बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया

APNI BAT
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत सिरिसिया थाना क्षेत्र में 6 सितम्बर 2024 को अज्ञात अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर के पैर में गोली मार कर 03,00,000/- (तीन लाख) रुपये एवं 01 मोबाईल लूट लिया। उस सम्बंध में दिनांक-08 सितम्बर ) को प्रोपर्टी डीलर के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध सिरिसिया थाना कांड संख्या-70/2024, दिनांक-08 सितम्बर 2024, धारा-309 (4)/3(5) भान्यासं, 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट अंतर्गत अंकित किया गया। उपर्युक्त घटना का सत्यापन एवं काण्ड का सफल उद्भेदन एसपी बेतिया डी अमरकेश के निर्देश पर तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी बेतिया डी अमरकेश ने एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम ने तकनीकी, वैज्ञानिक एवं मैनुअल अनुसंधान के क्रम में पाया कि प्रोपर्टी डीलर अपने अन्य अपराध कर्म में लिप्त अपराधिक मित्रों के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार की राशि गबन करने की नियत से आपराधिक षड्यंत्र रचकर स्वयं अपने ही पैर में गोली मारवाकर, मनगढंत कहानी बनाया और उपर्युक्त काण्ड अंकित कराया। तत्पश्चात इस षड्यंत्र में शामिल वादी प्रोपर्टी डीलर आदित्य तिवारी को गिरफ्तार किया एवं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट की 01 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, 01 कारतुस, 02 मैगजीन एवं 01 बाइक बरामद किया तथा घटना में शामिल अन्य यश मिश्र, अम्बुज पाण्डेय उर्फ चाँद, नवनीत ठाकुर एवं नवनीत राय को गिरफ्तार किया। सनद रहे कि उपर्युक्त फर्ज़ी एफआईआर का खुलासा बेतिया पुलिस ने कर लिया। इसके लिए बेतिया पुलिस को साधुवाद है। ऐसे कई मामले शिकारपुर थाना समेत पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया और बगहा पुलिस अंतर्गत दर्ज़ हैं, जिसका खुलासा आवश्यक है, अलबत्ता पुलिस उन मामलों में पूर्णतः उदासीन है। सिरिसिया थाना प्रकरण में गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार युवकों का अपराधिक इतिहास खंगाला तो अम्बुज पाण्डेय उर्फ चाँद का अपराधिक इतिहास में चनपटिया थाना काण्ड संख्या-299/2020, दिनांक-27.06.2020, धारा-399/402 भादवि, एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट। यश मिश्रा का अपराधिक इतिहास में
शिकारपुर थाना काण्ड संख्या-190/2023, दिनांक-16.03.2023, धारा-386/387/120बी भादवि, शिकारपुर थाना काण्ड संख्या-217/2023, दिनांक-23.03.2023, धारा-386/387/120बी भादवि, शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 56/2024, दिनांक 20.01.2024, धारा-365/364 भादवि एवं परिवर्तित धारा 364/302/201/120 बी भादवि, नवनीत ठाकुर का अपराधिक इतिहास खंगालने पर मनुआपुल थाना काण्ड संख्या-756/2023, दिनांक 08.11.2023, धारा-30ए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि. 2016 में संलिप्त ⁶पाया गया। पुनि सुनील कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, बेतिया, पुनि ज्वाला सिंह, प्रभारी तकनिकी शाखा, बेतिया, पुनि रमेश शर्मा, तकनिकी शाखा, बेतिया, पुनि अवनिश कुमार, पुनि-सह-थानाध्यक्ष, शिकारपुर थाना, पुअनि मदन कुमार मांझी थानाध्यक्ष सिरिसिया थाना, सिपाही/कमलेश कुमार / बब्लू कुमार, तकनिकी शाखा, तकनिकी शाखा छापामारी दल एवं सिरिसिया थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply