मौत के सौदागरों को जिंदगी से खिलवाड़ की जिला में खुली छूट
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज नगर परिषद स्थित सुमन बिहार में संचालित सत्यम चाइल्ड हेल्थ केयर में चिकित्सा के क्रम में रविवार देर शाम एक नवजात कन्या शिशु की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने सत्यम चाइल्ड हेल्थ केयर परिसर में खूब हंगामा मचाया। जिसकी सूचना पर शिकारपुर थाना की पुलिस भी पहुंची, लेकिन परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया। मृत कन्या शिशु शिकारपुर थाना क्षेत्र के केहुनिया निवासी सतन पटेल की पुत्री बताई गई है। सतन पटेल और मृतका की नानी मंजू देवी ने बताया कि रुबी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर पुरानी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां सुरक्षित प्रसव हुआ, चिकित्स्कों ने नवजात को स्वास्थ्य जांच के लिए सत्यम चाइल्ड हेल्थ केयर भेज दिया। अस्पताल कर्मियों ने नवजात को जबरन भर्ती कर लिया, ढाई घंटे तक चिकित्सा उपरांत देर शाम नवजात कन्या शिशु की मौत हो गई। परिजनों के हंगामा की सूचना पर दवा दुकानदार, अल्ट्रासाउंड सेंटर और जांच घर के कर्मी परिजनों को मनाने में जुट गए। उस क्रम में सत्यम चाइल्ड हेल्थ केयर के कर्मी फरार हो गए। बिचौलियों ने परिजनों को समझा बुझा कर 50 हजार रुपये में मामला निपटा दिया। उधर सत्यम चाइल्ड हेल्थ केयर के व्यवस्थापक डॉ. सुबोध कुमार के हवाले से बताया गया कि परिजन नवजात की स्वास्थ्य जांच के लिए सत्यम चाइल्ड हेल्थ केयर लेकर आये , उसकी चिकित्सा के क्रम में स्थिति गंभीर होने पर, उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। रेफर करने के 40 मिनट बाद नवजात की मौत हो गई। उधर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने यह नहीं बताया कि नरकटियागंज में नवजात शिशु की चिकित्सा के लिए कितने निबंधित चिकित्स्क है। इस प्रकार देखा जाये तो स्वास्थ्य विभाग मौत के सौदागरों को लोगों की जान का सौदा करने की खुली छूट दे रखा है।
Post Views: 37