Wed. Feb 12th, 2025
जनसुराज पार्टी से जुड़ते मुसलमान, बिहार विधानसभा चुनाव में 40 मुस्लिम प्रत्याशी होंगे : ग्यासुद्दीन शेख
apnibaat.org
पश्चिम चम्पारण जिला के लौरिया प्रखण्ड में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता लौरिया प्रखण्ड में राजनीतिक पकड़ जनता में बनाने में लगातार जुटे हुए है। जनसुराज पार्टी का बेदारी कारवां अंतर्गत मुसलमानों की राजनीति भागीदारी को लेकर मुस्लिम कार्यकर्त्ता लगातार जन संवाद कर रहे हैंl जिला मुख्य प्रवक्ता इंजीनियर सिकंदर चंद्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बेदारी कारवां के तिरहुत प्रमंडल के प्रभारी गेयासुद्दीन शेख के आह्वान पर लौरियां प्रखंड के
तेलपुर पंचायत में अफसर राही की अध्यक्षता में बेदारी कारवां ने जनसंवाद किया। उपर्युक्त जनसंवाद में ग्यासुद्दीन शेख ने जनसुराज पार्टी के माध्यम से बिहार के राजनीति में मुसलमानों की सियासी भागीदारी पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने सभी सियासी पार्टियां राजनीति में मुसलमानों को संख्या के आधार पर कोई भागीदारी नहीं मिली, लेकिन जनसुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने पार्टी में मुसलमानों को संख्या के आधार पर सियासी भागीदारी की बात रखी है। जनसुराज एक मात्र सियासी पार्टी होगी जो 2025 के विधान सभा चुनाव में अकलियतों को उनकी संख्या के आधार पर 40 सीटों पर मुसलमानों को टिकट देगी। इस सभा में अफसर राही, इरशाद आलम, गोलू मुखिया,ई.अशरफ अली, डा.कोदो हवारी, तुलसी, मो.शमशाद तथा सकड़ों अन्य उपस्थित रहेl
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply