Wed. Feb 12th, 2025
पुलिस व प्रेस लिखे वाहन की सघन जांच आवश्यक : पुलिस महानिदेशक बिहार
apnibaat.org
बेतिया : बिहार में पुलिस और प्रेस लिखे वाहन आपराधिक कार्यों में प्रयुक्त किये जा रहे हैं। ऐसे में बिहार पुलिस महानिदेशक, ने आदेश पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि ऐसा पाया जा रहा है कि असामाजिक तत्व कई वाहनो पर प्रेस, पुलिस, आर्मी एवं अन्य सांकेतिक शब्द, रजिस्ट्रेशन पट्टी पर अंकित कर उपयोग कर रहे हैं। वैसे पुलिस व प्रेस लिखे वाहन में प्रायः कोई पुलिस कर्मी अथवा प्रेसकर्मी सवार नहीं रहते हैं। वाहनों पर प्रेस/पुलिस लिखकर असमाजिक एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति, अपराध एवं असामाजिक कार्य के लिए उपयोग किए जाने की संभावना प्रबल रहती है। ऐसी स्थिति में असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों की गतिविधि पर अंकुश एवं अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि प्रेस/पुलिस लिखे वाहनों की सूक्ष्मता एवं संवेदनशीलता से जाँच कर यातायात नियमों सहित अन्य विधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उपर्युक्त आदेशपत्र पुलिस महानिदेशक बिहार के ज्ञापांक-13/गोपनीय
बिहार पुलिस मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक का गोपनीय कोषांग, पटना ने दिनांक 28 जनवरी  2025 को निर्गत किया है। जिसकी प्रतिलिपि सभी अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय बिहार, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, बिहार, पटना, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक रेल/इकाई, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक (रेल सहित) को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ प्रेषित की गई है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply