Wed. Feb 12th, 2025

 

बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकले, प्रशासन दृष्टि बनाए रखे, अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर दंडनात्मक कार्रवाई का निर्देश

असामाजिक तत्व व सोसल मीडिया पर नियमित तीक्ष्ण दृष्टि बनाए रखें

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, डीएम ने कहा बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकले

apnibaat.org

बेतिया। बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा के दृष्टिगत आवश्यक तैयारी एवं विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतते हुए, कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करना है। जिला में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना है। उन्होंने निर्देश दिया कि अति संवेदनशील, संवेदनशील स्थलों को तुरंत चिन्हित करते हुए, मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें। प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे। लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित दिशा-निर्देशों का तुरंत शत-प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करना है। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन थाना क्षेत्रों में अबतक शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वहाँ तुरंत बैठक कर ली जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अफवाहों पर विशेष नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए दंडनात्मक कार्रवाई करें। सोशल मीडिया की निगरानी अच्छे तरीके से करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी सूचना तंत्र को मजबूत रखें। आ सूचना संग्रह पर विशेष ध्यान दें और सूचना के आधार पर तुरंत निरोधात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तर से लेकर अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम 24×7 संचालित होना चाहिए। विशेष सूचना प्राप्त होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को।सूचित करें।उन्होंने निर्देश दिया कि शरारती तत्त्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई/बंध-पत्र की कार्रवाई करें। नए असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जाय। बड़े पूजा पंडालों का अग्निरोधी होना तथा अग्निशमन (फायर फाईटिंग) हेतु अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था होनी चाहिए। पंडालों में विद्युत कनेक्शन एवं सी.सी.टी.वी. की व्यवस्था हो। भीड़-भाड़ वाले पंडालों में प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग व्यवस्था हो। विवादास्पद झाँकी, कार्टून, आपत्तिजनक स्लोगन तथा पोस्टर पर रोक लगाने की कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिया कि लाउडस्पीकर के उपयोग को विनियमित करने हेतु गृह विभाग (विशेष शाखा) के द्वारा दिए गए आवश्यक निदेशों का दृढ़ता से अनुपालन, लाउडस्पीकर हेतु अनुज्ञप्ति स्थानीय ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए नियमों के अधीन उचित प्राधिकार द्वारा ही निर्गत करने, अश्लील/भड़काउ गाना बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई करें।

इसके साथ ही अन्य निर्देश भी जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया जिसमें

➤ नदियों के घाटों पर विसर्जन हेतु अवैध नावों के परिचालन पर रोक लगाना।

➤ विसर्जन के क्रम में नदियों के घाटों पर गोताखोरों तथा बचाव दल (NDRF/SDRF) की प्रतिनियुक्ति करना।

➤ संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित् कर पूर्व में घटित साम्प्रदायिक घटनाओं के मद्देनजर विशेष निगरानी रखना आदि शामिल है।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री शौर्य सुमन तथा पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी अलर्ट रहेंगे। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। ऐसे तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई सहित बंध पत्र भरवाने की कार्रवाई करें। मद्य निषेध को लेकर नियमित रूप से छापेमारी सहित अतिसंवेदनशील, संवेदनशील स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च कराएं। फ्लैग मार्च एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से करें। उन्होंने कहा कि क्यूआरटी टीम पूरी तरह एक्टिव रहेंगे। इसके साथ ही एन्टी रोमियो स्क्वायड टीम भी पूरी तरह अलर्ट रहकर कार्रवाई करेंगे।

इस अवसर पर सभी जिलास्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा, एसडीओ, नरकटियागंज/बगहा, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply