Wed. Feb 12th, 2025
अनुमंडल पदाधिकारी ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घटान किया
गौनाहा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 725 युवाओं का रेजिट्रेशन
apnibaat.org
बेतिया : बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका पश्चिम चम्पारण ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं सीधा रोजगार के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का अयोजन प्रखण्ड परिसर, खेल मैदान गौनाहा में किया गया।जिसका उद्घाटन मेला के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका आर. के. निखिल, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव जनम राम, सीओ विवेक कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी दीपक कुमार, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी अन्यपूर्णा कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नीलम आकाश ने संयुक्ततः दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता ने जीविका ने थरुहट क्षेत्र के दूर दराज क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयेजन कर, युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान किया है। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि योग्यता के अनुरुप स्किल बढ़ा कर अच्छे भविष्य बनाने के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने जीविका दीदियों की चर्चा करते हुए बताया कि इस प्रखंड में 2500 स्वयं सहायता समूहों से जीविका दीदियाँ जुड़कर जीविका परियोजना से उपलब्ध आर्थिक और तकनीकी सहायता से रोजगार कर रही हैं। उनके बनाये गए उत्पादों की पहचान पूरे देश में हो रही और दीदी स्वावलंबी बन रही हैं। उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए बताया की जहाँ महिलायें सम्पन्न होती है, वहाँ पूरा परिवार सम्पन्न और सफल होता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी की जीविका के विकास मॉडल का अनुसरण दूसरे राज्य भी कर रहे है।
जीविका के जिला परियोजना परबंधक आर. के. निखिल ने जानकारी दी इस मेले में दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी ने अपना स्टाल लगाया है जहाँ बेरोजगार युवक युवतियाँ अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी योग्यता और स्किल के अनुरुप नौकरी तलाश कर अपने करियर की शुरुआत करें। उन्होंने युवाओं से हुनरमंद, सजग और जागरूक होने की अपील किया। जिससे अपने राज्य और राज्य के बाहर भी नौकरी करने जायें तो परेशानी का सामना नही करना पड़े। जीविका रोजगार प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न कार्यक्षेत्र की कमानियाँ जैसे नव भारत फर्टिलाइजर्स, शिव शक्ति बायोटेक, अरविंद मिल्स, एलएनजी, एलआईसी, इन्फोवैली, पीपल ट्री, सेंट मेरी, सावित्री मैनपावर सर्विसेज जैसी कंपनियों में सुबह से ही युवाओं की भीड़ दिखी जो कौशल पंजी और अपना बायोडाटा कंपनी के प्रतिनिधियों को जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराते दिखे और शाम चार बजे तक 725 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। गौनाहा ने प्रखंड परियोजना प्रबंधक एस.कुमार ने सभी अतिथियों और पी.आई.ए. एजेंसी का धन्यवाद ज्ञापन किया। उपर्युक्त मेला को सफल बनाने में अमर कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार एवं प्रखंड के सभी कैडरों महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply