Wed. Feb 12th, 2025
कौन है राजू जिसके पास एमवीआई की मोबाइल रहती है…?
apnibaat.org
बेतिया: जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की कार्रवाई से प्रशासनिक पदाधिकारियों व बिचौलियों में भय व्याप्त है। डीएम के गिरफ्तार राजू कुमार सिंह लगभग एक दशक पूर्व में भी अवैध उगाही में जेल की हवा खा चुका है। जरनेटर संचालन के नाम पर जिला परिवहन कार्यालय में अपनी साठ गांठ बनाकर कभी डीटीओ तो कभी एमवीआई के नाम पर अवैध उगाही करता रहता है। इतना तो तय है कि राजू कुमार सिंह की गिरफ्तारी और परिवहन कार्यालय के भ्रष्टाचार में एमवीआई व डीटीओ की पूरे प्रकरण में संलिप्तता रही है। आखिर किस हैसियत से जिला परिवहन कार्यालय में राजू कुमार सिंह और राजीव कुमार की खूब पकड़ रहती आई है। सूत्रों की माने तो वाहनों की कोई भी फाइल उसी के माध्यम से पदाधिकारियों तक पहुंचती रही है। 
बिचौलियों की फाइल भी राजू और राजीव के माध्यम से पदाधिकारियों तक पहुंचती रही है। हालाकि डीटीओ अरुण प्रकाश ही नहीं, किसी डीटीओ ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। अलबत्ता भ्रष्टाचार प्रारम्भ से अबतक फलता फूलता रहा है। आवेदक के पहुंचे बिना प्रतिदिन 200 लाइसेंस बनती है। लाइसेंस लर्निंग हो या डीएल, किसी भी लाइसेंस के लिए आवेदक को स्लॉट बुकिंग तिथि पर जिला परिवहन कार्यालय पहुंचना हैं। अलबत्ता आवेदक के पहुंचे तो बिना सैकड़ो लाइसेंस निर्गत हो जाते रहे हैं। इस बावत जिला पदाधिकारी के अनुसार उसकी जांच भी कराई जा रही हैं। उसमें दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पहले भी जांच और कार्रवाई होती रही है, किंतु यह मर्ज ज्यों ज्यों दवा की त्यों त्यों बढ़ता गया।
जनश्रुति की माने तो राजीव के माध्यम से पदाधिकारियों तक फाइल पहुंचती रही है। हालाकि डीटीओ अरुण प्रकाश ही नहीं किसी डीटीओ ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अलबत्ता भ्रष्टाचार प्रारम्भ से अबतक फलता फूलता रहा है।
आवेदक के पहुंचे बिना प्रतिदिन बनती है, दो सौ लाइसेंस, लर्निंग हो या डीएल, किसी भी लाइसेंस के लिए आवेदक को स्लॉट की बुकिंग तिथि पर जिला परिवहन कार्यालय पहुंचना हैं। अलबत्ता आवेदक के बिना सैकड़ो लाइसेंस निर्गत हो जाते हैं। इस बावत डीएम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की इसकी भी जांच की जा रही हैं। इसमें दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पहले भी जांच होती रही है और कार्रवाई हुई, किंतु यह मर्ज ज्यों ज्यों दवा की त्यों त्यों बढ़ता गया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply