Fri. Feb 14th, 2025
apnibaat.org
पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के लौरिया थाना क्षेत्र में बेतिया रोड से दिनांक 11 जनवरी 2025 को चावल चोरी की घटना में लौरिया थाना कांड संख्या 19/2025 विरुद्ध अज्ञात के विरुद्ध काण्ड अंकित किया गया। पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार लौरिया थाना एवं जिला तकनीकी शाखा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त तपेश्वर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तपेश्वर चौधरी उपर्युक्त काण्ड के साथ कुमारबाग थाना काण्ड संख्या 95/25 एवं सेमरा बगहा थाना काण्ड संख्या 7/25 में अन्य अभियुक्तों के साथ संलिप्तता स्वीकार किया है। तपेश्वर चौधरी की निशानदेही पर चोरी का 62 बोरा चावल राजीव कुमार उर्फ राजू कुमार की दुकान से बरामद की गई है। पुलिस ने तपेश्वर चौधरी पिता मिठू चौधरी, कुनकारिया थाना बैरिया पश्चिम चम्पारण, राजीव कुमार उर्फ राजू कुमार पिता गोपी गोपी प्रसाद  इलमराम चौक वार्ड नंबर 12 बेतिया थाना नगर निवासी को गिरफ्तार किया। चोरी का 62 बोरा चावल भी बरामद किया गया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply