रजनीकांत प्रवीण डीईओ के बेतिया समेत 7 ठिकानों पर निगरानी का छापा, करोड़ों की नगद राशि बरामद, आय से अधिक की संपत्ति का खुलासा

apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापामारी। उपर्युक्त छापामारी गुरुवार लगभग 11 बजे पूर्वाह्न प्रारंभ हुई। पश्चिम चम्पारण जिला शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी निगरानी की रडार पर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। डीईओ पर अवैध ढंग से अकूत संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर उपर्युक्त कार्रवाई की गई है।
विजिलेंस की टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के 7 ठिकानों पर छापामारी की है। उपर्युक्त छापामारी बेतिया, बगहा, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में एक साथ हुई है। गुरुवार की सुबह पटना से विजिलेंस की टीम बेतिया पहुंची, जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार स्थित आवास में कार्रवाई की गई। बसंत विहार स्थित आवास से 1.87 करोड़ से अधिक नगद राशि मिलने का समाचार है। नगद राशि मिलने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शिक्षा पदाधिकारी के आवास से प्राप्त नगद राशि की गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन भी मंगवाई गई है। आय से अधिक मामले में उपर्युक्त कार्रवाई की गई है। रजनीकांत प्रवीण नालंदा जिला के निवासी हैं। समस्तीपुर में उनका ससुराल है। उनकी पत्नी स्कूल संचालिका हैं, साली भी टीचर है। रजनीकांत प्रवीण विगत 3 वर्ष से बेतिया पश्चिम चम्पारण में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनसे जिला के अधिकांश शिक्षक त्रस्त रहे हैं।

बेतिया में डीईओ ऑफिस के क्लर्क अंजनी कुमार के घर भी टीम पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगा मिला। सभी लोग फरार हैं। कुल 7 ठिकानों पर रेड चल रही है। 40 सदस्यीय टीम छापेमारी में शामिल है।
बगहा के वाल्मीकि नगर में भी रजनीकांत प्रवीण के एक स्कूल में छापेमारी चल रही है। वहीं समस्तीपुर के बहादुरपुर में शिक्षा पदाधिकारी के ससुराल पर जांच एजेंसी ने दबिश दी है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत सिंह की सास निर्मला शर्मा रिटायर्ड टीचर हैं, जबकि उनकी पत्नी सुषमा शर्मा समस्तीपुर के तिरहुत एकेडमी हाई स्कूल का संचालन करती हैं। साली पूनम शर्मा समस्तीपुर के श्रीकृष्णा हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। 

दरभंगा में बिरला ओपन माइंड स्कूल के रजिस्टर को विजिलेंस की टीम खंगाल रही है। रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुष्मा कुमारी दरभंगा, समस्तीपुर और बगहा में निजी स्कूल का संचालन करती हैं। निगरानी विभाग के अनुसार, रजनीकांत प्रवीण ने वर्ष 2005 से लेकर अब तक लगभग 1.87 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति अर्जित किया है। यह संपत्ति उनकी 20 वर्ष की सेवा काल में अर्जित राशि से मेल नहीं खाती है। उपर्युक्त संपत्ति अवैध ढंग से अर्जित की गई है। रजनीकांत प्रवीण विगत 2005 से शिक्षा सेवा में हैं। दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और अन्य जिलों में शिक्षा पदाधिकारी के रुप में सेवा दे चुके हैं। उन पर 19-20 वर्ष की नौकरी में पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। उनपर निगरानी टीम की कार्रवाई से आम शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।

Post Views: 32