भ्रष्टाचारी डीईओ के आवास से 02 करोड़ नगदी बरामद, अचल सम्पत्ति का खुलासा
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के डीईओ रजनीकांत प्रवीण को भ्रष्टाचार में लिप्तता के दृष्टिगत शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विशेष निगरानी की छापामारी में 2 करोड़ से अधिक राशि और अन्य सम्पत्ति मिली है। उनके पास करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति का खुलासा भी हुआ है। उनके स्वामित्व में कई लग्जरी गाड़ियां बरामद किये जाने की बात भी सामने आई है। उनके घर से मूल्यवान आभूषण भी बरामद किये गए हैं। बेतिया में कई जगह भूमि और महँगे मकान होने की सूचना भी मिल रही है। शिक्षा विभाग अलग से विभागीय कार्रवाई करेंगा। सरकारी सेवक नियमावली 2005 अंतगर्त विभागीय कार्रवाई की जायगी। खबर यह भी है कि विशेष निगरानी की रिपोर्ट के आधार पर सेवा से बर्खास्तगी भी शीघ्र सम्भव है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष के कार्य किये, सम्वेदको को रिश्वत नहीं देने के कारण भुगतान अबतक लम्बित है। अब रजनीकांत प्रवीण के अधीनस्थ कर्मी और बेतिया के कई शिक्षक नेता, ठेकेदार (सम्वेदक) और सगे सम्बंधियों की कुण्डली भी खंगाली जायेगी। यह तो मात्र झलक है, चुनाव पूर्व भ्रष्टाचार में लिप्त जिला के कई अन्य पदाधिकारी निगरानी की रडार पर हैं।